नौकरी / अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में 66 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी, 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं

एजुकेशन डेस्क. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने नई दिल्ली स्थित AIIA (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद) में मेडिकल फील्ड से जुड़े विभिन्न पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी 31 जनवरी 2020 तक आवेदन भेज सकते हैं। ये भर्तियां अनुबंध आधारित होंगी। इनके लिए आवेदन या तो स्वयं बेसिल कार्यालय जाकर या फिर डाक के द्वारा भेजकर जमा कराने होंगे।


महत्वपूर्ण तिथियां


नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 13 जनवरी 2020
आवेदन जमा करने/पहुंचने की आखिरी तिथि- 31 जनवरी 2020


आवेदन शुल्क राशि


सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 500 रु.
एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए- 250 रु


रिक्त पदों का विवरण और अधिकतम आयु






































































पद का नामरिक्त पदअधिकतम आयु
मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद)0740 साल 
पंचकर्म वैद्य0240 साल
असिस्टेंट लायब्रेरी ऑफिसर0130 साल
फिजियोथेरेपिस्ट0130 साल
स्टाफ नर्स1730 साल
ड्रेसर0230 साल
वार्ड अटेंडेंट1330 साल
ऑपरेशन थिएटर नर्स0430 साल
मिड वाइफ0430 साल
म्यूजियम कीपर0130 साल
वर्कर0632 साल
पंचकर्म टेक्निशियन0830 साल

वेतन

























































पद का नामवेतन
मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद)50,000
पंचकर्म वैद्य50,000
असिस्टेंट लायब्रेरी ऑफिसर35,000
फिजियोथेरेपिस्ट30,000
स्टाफ नर्स25,000
ड्रेसर16,000
वार्ड अटेंडेंट14,842
ऑपरेशन थिएटर नर्स25,000
मिड वाइफ25,000
म्यूजियम कीपर24,000
वर्कर17,991
पंचकर्म टेक्निशियन24,000

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और अनुभव





















































मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद) - संबंधित विषयों में एमडी आयुर्वेद
पंचकर्म वैद्य - एमडी (पंचकर्म) और आयुर्वेद अस्पताल/इंस्टीट्यूट में तीन साल का अनुभव
असिस्टेंट लायब्रेरी ऑफिसर - एम.लिब
- असिस्टेंट लायब्रेरी ऑफिसर के रूप में तीन साल का अनुभव
- लायब्रेरी सॉफ्टवेयर के इंफोर्मेशन डाटाबेस को मेंटेन करने का अनुभव
- लायब्रेरी की कार्यप्रणाली का गहन ज्ञान और कम्प्यूटर का अच्छा ज्ञान
फिजियोथेरेपिस्ट - BPT डिग्री
- न्यूरो, ऑर्थो और पेडियाट्रिक में संबंधित डिग्री या डिप्लोमा
- बड़े अस्पताल/इंस्टीट्यूट में 3 साल का अनुभव
स्टाफ नर्स - बीएससी नर्सिंग के साथ दो साल का अनुभव
या
- एमएससी नर्सिंग के साथ एक साल का अनुभव
या
- डिप्लोमा इन नर्सिंग के साथ चार साल का अनुभव
ड्रेसर- दसवीं कक्षा पास
- प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान
- घावों की ड्रेसिंग करने का एक साल का अनुभव
वार्ड अटेंडेंट - आठवीं कक्षा पास और एक साल का अनुभव जरूरी
ऑपरेशन थिएटर नर्स - बीएससी नर्सिंग के साथ दो साल का अनुभव
या
- एमएससी नर्सिंग के साथ एक साल का अनुभव
या
- डिप्लोमा इन नर्सिंग के साथ चार साल का अनुभव
मिड वाइफ - बीएससी नर्सिंग के साथ दो साल का अनुभव
या
- एमएससी नर्सिंग के साथ एक साल का अनुभव
या
- डिप्लोमा इन नर्सिंग के साथ चार साल का अनुभव
म्यूजियम कीपर - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री
- म्यूजियम कीपर के रूप में तीन साल का अनुभव
वर्कर - 12वीं/आईटी/डीफार्मा (आयुर्वेद) और दो साल का अनुभव
- आयुर्वेद फार्मेसी की उत्पादन यूनिट में काम का अनुभव
पंचकर्म टेक्निशियन 

- दसवीं पास और पंचकर्म में एक साल का डिप्लोमा और एक साल का अनुभव
या
- पंचकर्म सर्टिफिकेट (6 महीने) के साथ दो साल का अनुभव



चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद


आवेदन का तरीका


इन पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन पत्र को भरकर 'डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर), बेसिल कॉर्पोरेट ऑफिस, बेसिल भवन, C-56/A-17, सेक्टर-62, नोएडा- 201307 (उप्र)' के पते पर भेजना होगा। आवेदन पत्र के साथ जरूरी कागजात (शैक्षणिक योग्यता/अनुभव प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी, पेन कार्ड, आधार कार्ड) और आवेदन शुल्क राशि का डिमांड ड्राफ्ट भी संलग्न करना होगा।


महत्वपूर्ण निर्देश : आवेदक भर्ती विज्ञापन में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देशों को पढ़ने के बाद ही आवेदन पत्र भेजें।


सभी पदों के लिए जारी भर्ती विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें